उधमपुर (जम्मू-कश्मीर), अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से ठीक एक सप्ताह पहले जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई है. गुरुवार सुबह मिली खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया था, जिसके दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
• मुठभेड़ उधमपुर के बसंतगढ़ के बिहाली क्षेत्र में चल रही है
• भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ऑपरेशन
• इलाके की घेराबंदी कर दी गई है ताकि आतंकी फरार न हो सकें
• ड्रोन व हाई-टेक निगरानी उपकरणों से चौकसी
• अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर रवाना किया गया
व्हाइट नाइट कोर की पुष्टि
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर ऑपरेशन की जानकारी साझा करते हुए लिखा –
“ऑपरेशन बिहाली: विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर उधमपुर के बसंतगढ़ के बिहाली क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान शुरू किया गया है. मुठभेड़ जारी है.”
अमरनाथ यात्रा से पहले बड़ी साजिश की आशंका
3 जुलाई से शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा को लेकर पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा हमले की साजिश की आशंका पहले ही जताई जा रही थी. अब इस मुठभेड़ ने उन चिंताओं को और बल दिया है. ऐसे में सुरक्षाबलों ने यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत कर दी है.
मिशन Axiom-4: अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला का पहला संदेश– “सभी को नमस्कार, मैं एक बच्चे की तरह…”
सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती
• सेना, CRPF, BSF, जम्मू-कश्मीर पुलिस सहित सभी एजेंसियां हाई अलर्ट पर
• यात्रा मार्ग पर 24×7 निगरानी, ड्रोन व सीसीटीवी की मदद से पहरा
• संवेदनशील इलाकों में नाके और बंकर तैनात
अमरनाथ यात्रा कार्यक्रम
• आरंभ: 3 जुलाई 2025
• समाप्ति: 9 अगस्त 2025
• यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद