सतना, देशबन्धु। विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन 66 में प्रस्तावित रेल लाइन स्वीकृति कराने के संबंध में कांग्रेस विधायक राजेन्द्र सिंह ने सतना सांसद गणेश सिंह का पत्र लिखकर के मांग की है। लिखे गये पत्र में कांग्रेस विधायक राजेन्द्र सिंह ने कहा है कि अमरपाटन विधानसभा अंतर्गत दो विकास खण्ड आते है। अमरपाटन, रामनगर इन दोनों विकासखण्ड में रेल सेवा उपलब्ध नहीं है। विस क्षेत्र की जनता क्षेत्र में रेल सेवा की मांग कर रहीं हैं। और यह कार्य केन्द्र सरकार के द्वारा ही कराया जा सकता है। इस लिए इस मांग को धरातल पर उतारा जाए।
मध्यप्रदेश में कार्यरत स्कूल अतिथि शिक्षक कल रहेंगे सामूहिक अवकाश पर
यहां से जोड़े
दिये गये पत्र में कांग्रेस विधायक राजेन्द्र सिंह ने लिखा है कि रेल लाइन मैहर से बडाइटमा रामनगर, देवराजनगर, सगौनी, जिगना. हिनौती होते हुए बधवार के आगे बन रहीं रीवा सीधी सिंगरौली लाइन में जोड दिया जाय। इसी तरह से एक रेल लाइन उचेहरा, खरमसेडा, रामगढ़, ताला, मुकुन्दपुर होते हुए रीवा गोविन्दगढ़ में जोड़ा जाना उचित होगा।
तत्कालीन एसडीम हर्षल चौधरी द्वारा अपनी गलती स्वीकारने और बिना शर्त माफी मांगने पर न्यायालय अवमानना की कार्यवाही
दिलाई जाए मंजूरी
लिखे गये पत्र में कांग्रेस विधायक राजेन्द्र सिंह ने कहा है कि आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि अमरपाटन विधानसभा के विकास तथा जनता के हित को देखते हुए ये दोनों प्रस्तावित रेल लाइन/रुट क्रेन्द्र सरकार से मंजूर कराने का कष्ट करगें