टेक्सास. अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ है, जहाँ यूनियन पैसिफिक (Union Pacific) की मालगाड़ी के 35 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह दुर्घटना गॉर्डन कस्बे के पास हुई, जो फोर्ट वर्थ से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
एक-दूसरे पर चढ़ीं बोगियां, मलबे का ढेर
हादसे के बाद जो दृश्य सामने आए वो बेहद खौफनाक थे. कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़े हुए और पटरी के किनारे मलबे के ढेर में तब्दील नजर आए. पेलो पिंटो काउंटी की आपातकालीन सेवाओं ने इस घटना को ‘खतरनाक’ करार दिया है.
आग भी लगी, लेकिन बड़ा खतरा टला
यूनियन पैसिफिक की प्रवक्ता रोबिन टिसवर के मुताबिक, दुर्घटना के चलते पास के घास के मैदान में आग लग गई थी, लेकिन फायर डिपार्टमेंट ने तुरंत उसे काबू में कर लिया. डिब्बों में लदे माल की जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है, लेकिन अधिकारियों ने पुष्टि की है कि किसी भी डिब्बे से रिसाव नहीं हुआ, जिससे रासायनिक खतरा टल गया.
जांच शुरू, कोई इमारत क्षतिग्रस्त नहीं
हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने यह भी बताया कि आसपास की किसी इमारत को नुकसान नहीं पहुंचा है.
ट्रैक की मरम्मत जल्द शुरू होगी
रेलवे विभाग ने कहा है कि जल्द ही पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने और ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा, जिससे कि प्रभावित रेल यातायात को फिर से बहाल किया जा सके. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से घटनास्थल से दूर रहने और राहत कार्य में सहयोग करने की अपील की है.