मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने रविवार को मुंबई के प्रसिद्ध जुहू बीच पर एक स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. जहां एक ओर यह पहल सोशल मीडिया पर सराही जा रही है, वहीं दूसरी ओर अमृता फडणवीस अपने परिधान (ड्रेस) को लेकर ट्रोल हो गईं.
क्या है मामला?
अमृता फडणवीस ने इस अभियान के दौरान एक स्टाइलिश सफेद ड्रेस और स्नीकर्स पहन रखे थे, जो लोगों को एक स्वच्छता अभियान के लिए “अनुपयुक्त” लगे. सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि वह “फैशन शो में नहीं, बीच की सफाई में आई हैं.”
दूसरी ओर, अक्षय कुमार ने स्पोर्टी कैजुअल आउटफिट में अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने फैंस से स्वच्छता को लेकर जागरूक रहने की अपील की.
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल, पूर्व पीएम ओली के दुबई भागने का दावा
अमृता फडणवीस ने क्या कहा?
मीडिया से बात करते हुए अमृता फडणवीस ने कहा:
*”हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने शहर को साफ रखें. यह सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन है.”*
उन्होंने अपने ड्रेस को लेकर उठे सवालों पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन उनके सहयोग और मौजूदगी को कई लोगों ने सकारात्मक रूप से भी देखा.
सोशल मीडिया रिएक्शंस:
* “ड्रेस देखकर लग नहीं रहा ये बीच साफ करने आई हैं.”
* “स्टाइलिश तो हैं, लेकिन सफाई के लिए नहीं लग रहीं.”
* “कम से कम कपड़े तो मौके के अनुसार पहनने चाहिए.”