चिचोली. सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही के चलते बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे पर रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम गवाझप निवासी संजू परते चिचोली से अपने गांव गबाझड़प की ओर बाइक से जा रहा था.
इसी दौरान धनियाजाम के पास एक अज्ञात वहान ने बाइक सवार को टक्कर मार दी इस दर्दनाक घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई बताया जाता है कि सीताडोंगरी से लेकर ढेकना तक श्रीजी कंपनी द्वारा सड़क निर्माण किया गया था जिसमें सुधार कार्य चल रहा है सड़क निर्माण कंपनी द्वारा एक ओर से सड़क बंद कर दी है जिसके बाइक सवार दूसरी ओर की सड़क से गुजर रहा था.
इस दौरान सड़क हादसा हुआ श्रीजी कंपनी द्वारा घटिया सड़क बनाया गया है जो की 1 साल नहीं हुआ और रोड पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं धनिया जाम जोड़ के पास कंपनी की टेक्निकल कमी के कारण भी बहुत एक्सीडेंट बार-बार होते हैं