अन्नामय्या. आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में हाथियों के झुंड ने मंगलवार सुबह हमला कर दिया, जिसकी चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल भी हुए हैं. यह घटना सुबह करीब 5.30 बजे ओबुलवारीपल्ले मंडल के गुंडालाकोना वन क्षेत्र में हुई. ओबुलवारीपल्ले पुलिस स्टेशन के अधिकारी के मुताबिक कुछ भक्त महाशिवरात्रि के दौरान भगवान शिव मंदिर में दर्शन करने के लिए शेषचलम के जंगलों से गुजर रहे थे. जब वे तालाकोना की ओर बढ़ रहे थे, तभी उनकी नजर जंगली हाथियों के झुंड पर पड़ी. अचानक ही हाथी आक्रामक हो गए और हमले के लिए दौड़ पड़े.
पुलिस अधिकारी ने कहा, जैसे ही हाथियों का झुंड उनकी ओर बढ़ा, भक्तों ने जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. वे उन्हें डराने का प्रयास कर रहे थे. मगर, हाथियों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया. इससे घबराकर लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे, लेकिन हाथियों ने उनमें से कुछ को कुचल दिया. इस घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हैं. उन्होंने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बचाव अभियान शुरू कर दिया. पुलिस ऑफिसर ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. इनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर है.