जबलपुर. सिहोरा क्षेत्र में दहेज लोभियों ने कम दहेज व तीन बेटियां होने पर बहू और उसकी तीनों बेटियों को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी है। जिस पर पुलिस ने आरोपी पति,सास व ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि सिहोरा के ग्राम पौड़ा निवासी 25 वर्षीय सीमा चौधरी की शादी गांधीग्राम निवासी घनश्याम चौधरी के लड़के शेखर चौधरी के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी। जिस पर सीमा के घरवालों ने अपनी सामर्थता के अनुसार दहेज दिया था। जिसके बाद डेढ़ साल तक तो ससुराल वालों ने सीमा को ठीक से रखा, लेकिन जब उसकी बेटी हुई तो ससुराल वाले कम दहेज मिलने का ताना देने लगे। इसके बाद उसकी तीन बेटियां हुई, जिसके बाद ससुराल वालों की प्रताडऩा बढऩे लगी। पति शेखर, सास अनीता चौधरी व ससुर घनश्याम चौधरी ने तीन बेटियां होने व कम दहेज लाने का कहकर उसके शरीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। इसके बाद सभी ने कहा कि दहेज में दो लाख रुपये व एक मोटर साइकिल लेकर आओ, तभी घर आना। जिसके बाद से ही सीमा अपनी तीनों बेटियों के साथ अपने मायके में रह रहीं है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।