अनूपपुर. थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 स्थित शंकर मंदिर के पास संचालित मो. इस्तियाक कूलर वाले की दुकान पर शनिवार शाम लगभग 5 बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला बोल दिया। उन्होंने दुकान में घुसकर सामान की तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट की और दुकान में आग लगा दी।
घटना के दौरान दुकान में रखे तकिए, गद्दे और अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो गई, वहीं सीसीटीवी कैमरे की वायर तोड़कर डीव्हीआर भी साथ ले गए। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।
सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम कमलेश पुरी एवं कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आग पर काबू पाते हुए भीड़ को तितर-बितर किया और दुकान में रखे बचे हुए सामान को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।