अनूपपुर, देशबन्धु. आदिवासी छात्रावासों में भोजन की गुणवत्ता को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं लेकिन इसके बावजूद सुधार नहीं आ पा रहा है. अनूपपुर के आदिवासी विश्वविद्यालय के हॉस्टल में मैस का खाना खाकर करीब 100 की फूड प्वाइजनिंग तबीयत बिगड़ने की घटना से हड़कंप मचा हुआ है. इनमें से कई खाओं की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
बताया जाता है कि इंदिरा गांधी नेशनात इबल यूनिवर्सिटी (आईजीएनयू) के महिला सवाल में जैस के खाने में 100 छात्राएं बीमार हो गई. डॉक्टरों का कहना है कि कभीर है.जिले में असली औ कर शमित थे. इस स्थिति को रात भर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों का कहना है कि सभी को फूट पड़नरिंग हुई है और कुछ छात्राओं की हालत गंभीर बनी हुई 21
कई बार खाने में मिल चुके हैं कीड़े अस्पताल में भर्ती हॉस्टल की छात्राओं ने बताया कि आलू की सब्जी खाने से उनको तथोपत बिगड़ी. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी पैस के खाने को लेकर छाओं ने शिकायत को थो लेकिन की सुनवाई नहीं हुई. कुछ छात्राओं ने यह भी बताया कि पहले भी पैस के खाने में कीड़े पाए गए थे. खत्राओं ने बताया कि मेस की रसोई गंदगी से भरी हुई हैं और रसोई से इन यूरो आती है कि कोई ज्यादा देर खड़ा भी नहीं हो सकता. गंदगी से पटी पड़ों रसोई के विषय में एक वीडियो भी बाईरल हु है.
विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रतिक्रिया इस के नामनेक विधािलय प्रशासनको आई है.टको में बात करने से इनकार कोइरनको कोई है
कुछ छात्राओं की हालत गंभीर
डॉक्टरों के मुताबिक करीब 100 छात्राओं को अस्पाल में भर्ती किया गया था, जिनमें से कुछ को गंभीर हालत में छत्तीसगढ़ के पैड़ा जिला अस्पताल भेजा गया. डॉक्टर ने बदत्या कि इन खत्राओं को फूड पॉइजनिंग के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. इसमें से 6 छाओं की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि उपचार जल्द शुरू किया गया लेकिन स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है.
कहा कि फूड पोइजनिंग का मामला है और जांब कमेटी बनाई जाएगी जो आगे को कलेक्टर ने भेजी जांच टीम इस पटना एकटी भेजा. टीम कर करेगी.