अनूपपुर, देशबन्धु. बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बछौली में गांजा का अवैध परिवहन स्कूटी के माध्य म से किए जाने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्कूटी चालक को रोकते हुए स्कूटी की डिक्की की जांच की गई. जहां डिक्की से 2 किलो गांजा मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी सुरेश यादव पिता स्व. तुलसी प्रसाद यादव उणअर 40 वर्ष निवासी ग्राम लोहसरा के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया.
मामले की जानकारी देते हुए बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि 28 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर लोहसरा से ग्राम बछौली तरफ आने वाला है.
जो अपने स्कूकटी की डिक्की में अवैध मादक पदार्थ गाँजा लेकर जा रहा है. सूचना मिलते ही ग्राम बछौली में घेराबंदी की गई, जहां सुरेश यादव पिता स्व. तुलसी प्रसाद यादव अपनी स्कूटी क्रमांक रूक्क65स्6305 से अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुए मौके पर पाया गया. जिसके पास से 2 किलो गांजा बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्या यालय में पेश किया गया.