अनूपपुर, देशबन्धु. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसवार में रेत का अवैध उत्खनन करते पुलिस ने मिनी डंफर को रोकते हुए उसे जब्ते कर उक्तु वाहन के चालक एवं मालिक के खिलाफ धारा 303(2), 317(5) बीएनएस 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन ने बताया कि ग्राम परसवार में डग्गी (टिप्पर) क्रमांक रूक्क18त्र्र4537 को रेत लोड़ कर जाते हुए रोका गया, जहां चालक अंकित पासी पिता मनोहर पासी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम परसवार से वाहन में लोड़ रेत से संबंधित दस्ता वेज की मांग की गई.
जहां चालक ने मौके पर कोई दस्ताीवेज नही दिखाया गया. जिसके बाद पुलिस ने उक्तं वाहन को जब्तव करते हुए डग्गी वाहन को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराते हुए चालक अंकित पासी एवं वाहन स्वामी राकेश विश्वकर्मा वार्ड 9 अनूपपुर के विरुद्ध धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की गई है.