अनूपपुर, देशबन्धु. प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा कोतमा नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 4 मवेशी बाजार के पास सार्वजनिक तालाब की मेढ़ पर अरुण तिवारी निवासी विचारपुर द्वारा बाउंड्री बाल बनाकर अवैध अतिक्रमण किया गया था,जिसे संयुक्त टीम नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी एवं तहसीलदार व पटवारी के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
जानकारी के अनुसार 2019 में सार्वजनिक तालाब के मेढ़ के ऊपर राजस्व विभाग के कथित कर्मचारी के मिली भगत से भूमि का पंजीयन किया गया था जिस पर सार्वजनिक तालाब के मेड़ पर छह लोगों का मकान निर्मित है जिसमें लोग दुकान के साथ साथ निवास भी कर रहे हैं.उसके बाद भी सार्वजनिक तालाब को षडयंत्रपूर्वक मिट्टी डालकर ढकने का अथक प्रयास आज भी जारी है.जबकि उक्त तालाब जिसमें आम लोग दैनिक निस्तार करते हैं एवं पशु पक्षियों द्वारा पेयजल की पूर्ति की जाती है,पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में है.
सार्वजनिक तालाब से अतिक्रमण को हटाने के लिए मौके पर नगर पालिका एवं प्रशासन की संयुक्त टीम उपस्थित रही.जिसमें ईश्वर प्रधान तहसीलदार कोतमा,प्रदीप झरिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अभिमन्यु पाल पटवारी कोतमा,राजस्व निरीक्षक योगेंद्र तिवारी,सहायक राजस्व निरीक्षक अरुण सोनी तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहे.उक्त कार्यवाही से नगरवासियों का प्रशासन एवं नगरपालिका के प्रति विश्वास जागृत हुआ है,कि सार्वजनिक जल स्रोत एवं सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा चाहे वह कोई भी हो.
साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र में नगर में काम लगातार जारी रहेगा इस कार्य से स्थानीय नागरिकों ने नगर प्रशासन की एवं राजस्व प्रशासन की प्रशंसा की है. वही नगर पालिका का कहना है कि सरकार की नीति को देखते हुए जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से वार्ड क्रमांक 4 मवेशी बाजार के पास सार्वजनिक तालाब के मेढ़ पर मकान बनाकर एवं षडयंत्र पूर्वक अनुमति प्राप्त कर कब्जा किया गया है जिस कारण से सार्वजनिक जल स्रोत पूर्णता खत्म हो रहे हैं.