अनूपपुर, देशबन्धु. मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में शनिवार देर रात बड़ा रेल हादसा हो गया। कोतमा स्टेशन के पास कोयला लोडिंग के लिए जा रही मालगाड़ी के 3 डिब्बे अचानक पटरी से उतरकर पलट गए। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं मरम्मत कार्य शुरू किया।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 11.30 बजे गोविंदा सीडिंग के लिए जा रही कोयला भरी मालगाड़ी कोतमा स्टेशन से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पटरी से उतर गई।
हादसे में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पलट गए। दुर्घटना के बाद रात में ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। रेलवे विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक लाइन से मलबा हटाकर यातायात आंशिक रूप से शुरू कर दिया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने बताया कि शनिवार की रात मालगाड़ी के डिब्बे डिरेल हो गए थे। मौके पर रेलवे की टीम ने पहुंचकर एक ट्रैक को क्लियर कराया है और अभी कार्य जारी है। शीघ्र ही पूरा यातायात सुचारू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। रेलवे प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।