अनूपपुर, देशबन्धु. अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा 1 से 15 अक्टूबर के अंतर्गत मंगलवार को स्वच्छ पटरी थीम पर विशेष सफाई अभियान आयोजित किया गया. इस दौरान प्लेटफार्म की पटरीयों, आसपास के क्षेत्र और स्टेशन परिसर की व्यापक सफाई की गई.
इस अभियान में स्टेशन के प्लेटफार्मों पर घास की कटाई, ड्रेनेज प्रणाली की सफाई, प्लास्टिक कचरे का निष्पादन, पाइपलाइन का निरीक्षण एवं प्लेटफार्म शौचालयों की सफाई शामिल थी. मंडल के नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम ने पटरियों का गहन निरीक्षण करते हुए सफाई कर्मियों को स्वच्छता संबंधित दिशा-निर्देश दिए.
पुलिस एवं रेलवे कर्मचारियों ने यात्रियों से अपील की कि वे कचरे को प्लेटफार्म, पानी निकासी स्थल एवं पटरीयों पर न फेंके और डस्टबिन का प्रयोग करें. विशेष रूप से यात्रियों को निर्देश दिया गया कि पानी की खाली बोतलें पटरी पर न फेंके, बल्कि उन्हें बोतल क्रशर मशीन में डालें.
पटरी के आसपास के लोगों को खुले में शौच न करने और स्टेशन परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के प्रति जागरूक किया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 8 अक्टूबर को स्वच्छ कार्य स्थल व स्वच्छ आवासीय परिसर थीम पर आवासीय परिसरों, रेलवे कालोनियों एवं सभी कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा.