अनूपपुर, देशबन्धु. जिले में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं के मामले फिर से एक बार बढ़ते जा रहे है. जहां वेंकटनगर चौकी क्षेत्र में दो दिन पूर्व बुधवार की सुबह 5 बजे खैरझिटी मोड़ के पास रायपुर से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी महेन्द्र ट्रेवल्स नवा रायपुर की स्कूल बस खड़े ट्रेलर वाहन के पीछे टकरा गई. जहां बस में सवार 17 यात्री गंभीर घायल हो गये थे वहीं बस कंडेक्टर संतोष गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई थी.
वहीं उक्त सड़क हादसे को दो दिन नही बीता की कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतपुर मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम पोड़ी के छुहाईटोला में 30 से 35 स्कूली बच्चों से भरी बस को ट्रेलर वाहन ने पीछे ठोकर मार दी, जहां उक्त घटना में 5 बच्चों को चोटे आने पर उन्हे 108 एम्बुलेंस वाहन से जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है. वहीं गुस्सायें ग्रामीणों ने उक्त ट्रेलर वाहन में तोड़फोड़ करना प्रारंभ कर दिये, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई.
मामले की जानकारी के अनुसार डीव्हीएम स्कूल की छुट्टी होने के बाद जैतपुर मुख्य मार्ग से आने वाले बच्चों को डीव्हीएम स्कूल की बस क्रमांक एमपी 65 जेडबी 1983 से बच्चों को घर छोड़ने जाते समय शाम लगभग 3.30 बजे ग्राम पोड़ी में बच्चों को उतारते समय पीछे से आ रही ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 04 पीसी 7764 ने अचानक पीछे से स्कूली वाहन को ठोकर मार दी.
जहां ट्रेलर वाहन के ठोकर से स्कूली बस में बैठे बच्चों को जमकर धक्का लगा, जिसके कारण उन्हे चोटे आई है. उक्त दुर्घटना के बाद आसपास के लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं सड़क के दोनो ओर वाहन की लंबी कतारे लग गई थी, तथा स्कूली बस की दुर्घटना से ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है.
जहां दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जहां सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी सहित तहसीलदार अनुपम पांडेय, कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन एवं यातायात प्रभारी ज्योति दुबे सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया गया.
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि कोयला लोड़ कर ट्रैलर वाहन एवं ट्रक पूरी रात तेज रफ्तार वाहन को गांव से निकालते है, जिससे कई बार ट्रैलर वाहन की चपेट में आने से उनके पशुओं की मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूली वाहन को पीछे से ठोकर मारने के बाद उक्त ट्रैलर वाहन में जमकर तोड़फोड़ की गई.
जिसकी सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच कर आक्रोशित भीड़ को शांत कराते हुए स्थिति को काबू में लिया गया. वहीं यातायात प्रभारी द्वारा यातायात व्यवस्था को बहाल कराया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने सभी घायल स्कूली बच्चों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है.