अनूपपुर. देशबन्धु। थाना रामनगर पुलिस ने चोरी के प्रकरण में सफलता हासिल की है। थाना रामनगर में फरियादी अजय जायसवाल पिता स्व. मिठाई लाल जायसवाल उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 गोपाल पंडाल भगत चौक रामनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 अगस्त की रात्रि लगभग 10.30 बजे वह अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का शटर बंद कर घर चला गया था। अगले दिन 18 अगस्त को जब उसने दुकान खोली, तो पाया कि दुकान की सीट तोड़कर अंदर रखा 3 नग 42 इंच मोंटेक्स कम्पनी टीवी एवं 2 नग 24 इंच कोनिक कम्पनी टीवी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। रिपोर्ट पर थाना रामनगर में धारा 331(4), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना पर पुलिस ने आरोपी रघुवीर साहू उर्फ लाला पिता होरीलाल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ी थाना कोतमा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी ललन साहू पिता राममिलन साहू निवासी ग्राम गढ़ी के साथ मिलकर बाइक क्रमांक एमपी 65 एमसी 7679 से चोरी की थी। आरोपी रघुवीर साहू से उसके हिस्से की चोरी की गई 2 नग एलईडी टीवी एवं चोरी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। वहीं सह आरोपी ललन साहू फरार है, जिसकी तलाश जारी है और शेष चोरी गया माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।