अनूपपुर, देशबन्धु. भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल भाद के पास पुलिस ने रेड कार्यवाही कर पिकअप क्रमांक एमपी 65 जीए 1060 में अवैध तरीके से अवैध कोयले लोड़ कर उसका परिवहन किए जाने पर पकड़ते हुए.
आरोपी पिकप चालक सागर कुमार मिश्रा पिता जमुना प्रसाद मिश्रा उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम मौहरी (थानगांव) थाना बिजुरी के विरूध धारा 303(2), 317(5), 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए भालूमाड़ा थाना प्रभारी संजय खलको ने बताया कि 28 फरवरी की रात लगभग 10 बजे मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम भाद में चोरी के कोयला का पिकअप के माध्य म से परिवहन किया जा रहा है, जहां सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान एवं अतिरिक्ता पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूररी के निर्देशन एवं एसडीओपी कोतमा आरती शाक्यी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर रेड़ कार्यवाही की गई.
कार्यवाही के दौरान शासकीय हाई स्कूमल भाद में उक्तय पिकअप वाहन को रोका गया, जांच के दौरान पिकअप वाहन में 1.012 टन कीमती 10 हजार को कोयला लोड़ मिला.
उसे जब्तो करते हुए कोयला लोड़ पिकअप वाहन को थाना परिसर में खड़ा कराते हुए आरोपी चालक सागर कुमार मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले को विवेचना में लिया गया है.