ADVERTISEMENT
जबलपुर. गोरखपुर थाना अंतर्गत जानसन स्कूल के सामने नर्मदा रोड पर बीती रात तीन अज्ञात बदमाशों ने रेलवे के एक अधिकारी को रोक-कर रुपयों की मांग करते हुए उन पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। जिससे रेलवे अधिकारी की पैर की जांघ में गंभीर चोट आ गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
पुलिस ने बताया कि कांचघर वर्न कंपनी निवासी 45 वर्षीय गगनदीप मिश्रा पश्चिम मध्य रेलवे में सहायक प्रोटोकॉल निरीक्षक टू-जीएम के पद पर पदस्थ है, जो कि वर्तमान में रेलवे ऑफिसर क्लब में मैनेजर का कार्यभार संभाल रहे है। गगनदीप बीती शाम अपनी एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसएन-9966 से अपनी ससुराल नई बस्ती ग्वारीघाट अपनी पत्नी को छोड़ने गये थे। जहां से वापस लौटकर वह अपने एक मित्र सोनू अहिरवार के बच्चे की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए और वहां से वापस अपनी एक्टिवा से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे जॉनसन स्कूल नर्मदा रोड पर पहुंचे, तभी करीब पौने ग्यारह बजे अचानक दो से तीन अजात लड़के कटंगा की तरफ से मोटर सायकल पर आये और उन्हें रोक कर अकारण ही कालर पकड़ कर झुमा झपटी करने लगे। जिससे गगनदीप एक्टिवा सहित सड़क पर गिर गये। जिसके बाद बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए शराब पीने के लिए रुपयों की मांग करते हुए उन पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। जिससे उनकी जांघ में गंभीर चोट आ गई। इसके बाद बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए बंदरिया तिराहे की ओर भाग गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT