कटनी, देशबन्धु. कटनी रेलवे स्टेशन के बाहर बने हनुमान जी के मंदिर के सामने दीवाल तोड़ने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता और हिंदू संगठन के लोगों पर पुलिस प्रशासन ने वाटर कैन और बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर उन्हें तितर-बितर किया गया है।
रेलवे स्टेशन के बाहर भगवान श्रीराम के मंदिर के सामने से दीवार को हटाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने रविवार 25 मई 2025 को संयुक्त रूप विरोध प्रदर्शन करने की सूचना जिला प्रशासन को दी थी।
प्रदर्शन के दौरान भगवान श्रीराम के मंदिर के सामने बनाई गई दीवार को हटाने का प्रयास किया।
प्रदर्शन को रोकने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस के साथ जीआरपी और आरपीएफ की टीम सुबह से सक्रिय थी और रेलवे स्टेशन समेत आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा इंतजाम में इजाफा कर दिया गया था।
ज्ञातव्य है कि सुंदरता के नाम पर रेलवे प्रशासन ने मंदिर के सामने दीवाल खड़ी करवाई थी। 15 फीट की दीवार को लेकर लगातार विरोध हो रहा है।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा मंदिर के सामने खड़ी दीवार को तोड़ने को लेकर सूचना दी गई थी, जिसको लेकर सुबह से कटनी रेलवे स्टेशन के बाहर तनावपूर्ण माहौल बनने लगा था।
इस संबंध में हिन्दू संगठनों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा की गई लाठी चार्ज पर लगभग 10 से ज्यादा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं।