जबलपुर. रविवार को बरगी नगर थानांतर्गत एक दो साल की मासूम बालिका के सामने वो खौफनाक मंजर आया जिसे शायद वो ताउम्र न भूल पाएगी।
मासूम दुधमुहीं बच्ची के सामने एक युवक ने उसकी मां पर चाकू के कई संघातक वार कर हत्या का प्रयास किया गया।
बरगी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरबटी के पास एक विवाहित महिला को उसके सनकी प्रेमी ने उसकी 2 साल की बेटी के सामने चाकू से कई संघातक वार किए।
घायल महिला जीवन और मृत्यु के बीच संघर्षरत हैं।
टीआई कमलेश चौरिया ने बताया कि जबलपुर कोतवाली थाना अंतर्गत बल्देवगढ़ क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपनी 2 साल की बेटी के साथ अपने पुरुष मित्र के साथ बरगी थाना क्षेत्र के बरबटी ग्राम रोड पर आई थी।
यहां किसी बात पर उनके बीच में हुए विवाद के बाद महिला के साथ आए उनके पुरुष मित्र गढ़ा निवासी नमन विश्वकर्मा ने हत्या के इरादे से चाकू से संघातक वार कर दिए।
108 एंबुलेंस की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां वह जीवन और मृत्यु के बीच में संघर्ष कर रही है।
महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसे जबरदस्ती डरा धमका कर अपने साथ लेकर आया था और उसे पर जबरदस्ती संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का प्रयास कर रहा था।
जब उसने इस बात से इनकार किया तो फिर आरोपी आवेश में आ गया और उसने धारदार चाकू नुमा हथियार से उसके ऊपर लगातार कई बार कर दिए।