वाराणसी. देश के जाने-माने योग गुरु और पद्मश्री से सम्मानित बाबा शिवानंद का 128 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उन्होंने वाराणसी में अंतिम सांस ली. बाबा शिवानंद अपने असाधारण जीवनकाल और योग के प्रति अटूट समर्पण के लिए जाने जाते थे.
उनका जन्म 8 अगस्त 1896 को वर्तमान बांग्लादेश के श्रीहट्टी में हुआ था. भीख मांगने वाले ब्राह्मण परिवार में जन्मे शिवानंद को 4 साल की उम्र में उनके माता-पिता ने आध्यात्मिक गुरु बाबा ओंकारानंद गोस्वामी को सौंप दिया. 6 साल की उम्र में परिवार की भूख से मौत के बाद वे आध्यात्मिक पथ पर अग्रसर हुए और आजीवन ब्रह्मचर्य का पालन करते रहे.
बाबा भेलूपुर, दुर्गाकुंड स्थित कबीर नगर आश्रम में रहते थे. वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बाबा शिवानंद हर चुनाव में मतदान के लिए वाराणसी जरूर आते थे और हाल ही में प्रयागराज कुंभ में संगम स्नान भी किया था.