नरसिंहपुर. स्टेशनगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव स्थित कैलाश धाम आश्रम में एक कथित बाबा के हंगामे से ग्रामीण और श्रद्धालु बेहद परेशान हैं. आश्रम में करीब डेढ़ महीने से रह रहे मौनी बाबा तेजगिरी गोस्वामी पर उत्पात मचाने, गाली-गलौज, महिलाओं से अभद्र व्यवहार और स्थायी पुजारी से मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.
ग्रामीणों और आश्रम प्रबंधन के अनुसार, मौनी बाबा आश्रम में अजीबोगरीब हरकतें करते हैं. वह कभी छत पर चढ़कर उछलकूद करते हैं, तो कभी आश्रम में आए श्रद्धालुओं पर पत्थरबाजी करते हैं. बाबा की इन हरकतों के कई वीडियो भी ग्रामीणों ने रिकॉर्ड किए हैं.
स्थायी पुजारी कमलगिरी गोस्वामी ने बाबा पर शारीरिक हमला करने का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बाबा मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होते हैं और कई बार समझाने के बावजूद आश्रम छोड़ने को तैयार नहीं हैं.
मामले की शिकायत पर स्टेशनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और बाबा को समझाने का प्रयास किया. हालांकि बाबा ने कहा है कि वह नवरात्र के बाद ही आश्रम छोड़ेंगे. बाबा का दावा है कि वह गहन साधना में लीन हैं और इसके लिए खुद को लोहे के बॉक्स में बंद कर लेते हैं, जिसमें वेंटिलेशन और पंखे की व्यवस्था है.
इस घटनाक्रम के चलते आश्रम और गांव में डर और असमंजस का माहौल बना हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आश्रम की सुरक्षा व्यवस्था पर भी नजर बनाए हुए है.