उमरिया. नौरोजाबाद कस्बे में जुलाई माह में हुए गोलीकांड के फरार आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत नौरोजाबाद थाना पुलिस ने राज सिंह उर्फ बाबू छपरी (19) निवासी वार्ड क्रमांक 02, बरा मोहल्ला पाली को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से घटना में प्रयुक्त पिस्टल तथा उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा भी बरामद किया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत नया मामला भी दर्ज कर लिया है।
घटना का पूरा मामला
13 जुलाई 2025 को नौरोजाबाद निवासी प्रकाश उर्फ गुड्डन तिवारी पर प्रिंस गुप्ता और कृष्णा गुप्ता ने अपने तीन साथियों राज सिंह उर्फ बाबू छपरी, प्रतीक जावरे और तन्मय गुप्ता के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया था।
आरोपियों ने प्रकाश को मौत के घाट उतारने की नीयत से पिस्टल से चार राउंड फायर कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में थाना नौरोजाबाद में धारा 109, 3(5), 64(2) BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया था।
पहले हो चुकी गिरफ्तारियां
मुख्य आरोपी प्रिंस गुप्ता, प्रतीक जावरे और तन्मय गुप्ता को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि राज सिंह उर्फ बाबू छपरी और कृष्णा गुप्ता फरार चल रहे थे। लगातार प्रयास और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आखिरकार बाबू छपरी को दबोच लिया। अब पुलिस की निगाहें फरार चल रहे आरोपी कृष्णा गुप्ता पर हैं।
पुलिस टीम को मिली सफलता
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नौरोजाबाद उपनिरीक्षक बालेन्द्र शर्मा, सउनि सुभाष यादव, प्रआर राजेश सौंधिया, आरक्षक संजय गौलिया एवं सायबर सेल टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।