कुंडम, देशबन्धु. प्रधानमंत्री सड़क योजना के विभाग से बदुआ मार्ग में हिरन नदी ब्रिज बनाया जा रहा है, यह ब्रिज करोड़ों रुपए की लागत से बन रहा है, जिसमें ठेकेदार और अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से कार्य को किया जा रहा है. कम सीमेंट डालकर मिक्सर मशीन से ठीक तरीके से मिक्सर ना करते हुए पुल के ऊपर लेबरों द्वारा ढलाई की जा रही है.
जिससे गिट्टी दिख रही है, जो गुणवत्ताहीन है और उसमें सीमेंट की मात्रा कम डाली जा रही है. पुल की लंबाई और चौड़ाई दोनों ही कम कर दी गई है. आप देख सकते हैं वीडियो के माध्यम से. पुल की ऊंचाई बहुत छोटी है और पुल की चौड़ाई भी बहुत छोटी कर दी गई है. बरसात में पर पुल के ऊपर पानी दिखेगा, जिससे ग्रामीणजनों का यातायात साधन रुक जाएगा.
जब नदी की बाढ़ आएगी तो पुल के काफी ऊपर तक पानी चढ़ेगा, जिससे आवागमन हफ्तों हफ्तों प्रभावित रहेगा. धीमी गति से निर्माण कार्य होने से जंग लगी सरियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. सरकार के करोड़ रुपयो को चुना लगाया जा रहा है. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत विभागीय देखरेख नहीं हो रही है.
इनका कहना है
जीएम साक्षी जी का कहना है कि समय-समय पर निर्माण का कार्य का निरीक्षण-परीक्षण किया जाता है, इसके बाद ही पैसा स्वीकृत किया जाता है. पुल का निर्माण 3.15 करोड रुपए से हो रहा है. सब इंजीनियर अजय रजक का कहना है कि पुल का निर्माण सही हो रहा है. मैं कार्य स्थल पर नहीं हूं.