बालाघाट, देशबन्धु. मप्र शासन वाणिज्यिकर भोपाल के आदेशानुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 102 मदिरा दुकानों (19 एकल समूहों) का नवीनीकरण, लॉटरी व ई टेण्डर द्वारा निष्पादन किया जाना था. आबकारी आयुक्त श्री अभिजीत अग्रवाल के मार्गदर्शन में मदिरा दुकानों के निष्पादन के लिए जिला निष्पादन समिति के अध्यक्ष कलेक्टरश्री मृणाल मीना के निर्देशन में नियमानुसार प्रक्रिया का पालन करते हुये सर्वप्रथम नवीनीकरण / लॉटरी द्वारा निष्पादन की कार्यवाही सुनिश्चित की गई.
जिसमे 15 समूहों का निष्पादन नवीनीकरण द्वारा एवं 01 समूह का निष्पादन लॉटरी द्वारा किया गया. वहीं शेष 03 समूहों का निष्पादन ई -टेण्डर (ई-टेण्डर कम ऑक्शन) द्वारा विभिन्न चरणों में किया गया. सहायक आबकारी आयुक्त सुरेंद्र कुमार उरांव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार निष्पादन की कार्यवाही में गत वर्ष 2024-25 के वार्षिक मूल्य 2983099768/-के विरूद्ध 3,51,86,66,020/- राशि पर मदिरा दुकानों का निष्पादन सम्पन्न हुआ जो तुलनात्मक रूप से 17.95 प्रतिशत अधिक रहा है. सभी कम्पोजिट मदिरा दुकानों का नियमानुसार संचालन 01 अप्रैल 25 से 31मार्च 26 तक सुनिश्चित किया जायेगा.