बालाघाट, देशबन्धु. मदिरा का अवैध विनिर्माण संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी हैं. बुधवार को आबकारी वृत वारासिवनीए लांजीए बालाघाट एवं वृत कटंगी के द्वारा ग्राम बिटोड़ी में संयुक्त कार्यवाही की गई. जिसमें प्लास्टिक के ड्रमों एवं पन्नियों में भरा हुआ लगभग 1850 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया . जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 1,85,000 रूपये बताया गया है.
इस कार्यवाही मे वृत प्रभारी संदीप श्रीवास, रमाकांत बघेल, मनोज अंजलेकरए ज्योति सोनी, मुख्य आरक्षक द्वारसिंह उइकेए आरक्षक नरसिंह टेकामए टीकाराम शरणागतए भानुप्रताप एवं अनिता कुमरे उपस्थित रहे.