जबलपुर. बालाघाट जिले में हॉक फोर्स तथा पुलिस बल ने मुठभेड़ में चार महिला नक्सली को मार गिराया. चारों महिला नक्सलियों पर 62 लाख रूप का इनाम घोषित था. मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के घायल होने की संभावना है. जिनकी तलाश में जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सर्चिंग के दौरान बडी संख्या में हथियार भी बरामद हुए है.
आईजी संजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत हॉक फोर्स तथा जिला पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्यवाही में जुटी हुई है. सूचना प्राप्त हुई थी कि गढी थानान्तर्गत सुपखार रेंज के रौंदा जंगल क्षेत्र में कान्हा-भोरदेव डिवीजन में नक्सलियों का समूह एकत्र है. जिसके बाद जंगल में सर्चिंग अभियान प्रारंभ किया गया. बुधवार की दोपहर सर्चिंग कार्य में लगे हॉक फोर्स तथा पुलिस बल की टीम पर जंगल में छुपे 20 से 25 नक्सलियों ने फायरिंग प्रारंभ कर दी.
जिसके बाद हॉक फोर्स व पुलिस बल ने भी जवाबी फायरिंग की. मुठभेड़ लगभग चार घंटे तक जारी है. इस दौरान हमारी तरफ से 100 राउंड तथा नक्सलियों के तरफ से डेढ़ सौ राउंड फायरिंग की गयी. मुठभेड में हमारी टीम ने चार हार्ड कोर महिला नक्सलियों को मार गिराया. इसके अलावा अन्य नक्सली भी घायल हुए है,जो जंगल घना होने के कारण भाग गये.
मृतक महिला में आशा निवासी दक्षिण बस्तर जिला सुकमा एरिया कमेटी की कमाण्डर भोरमदेव एरिया कमेटी की गिरफ्तारी पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित था. शीला उर्फ पदम उर्फ सरिता निवासी पेन्टा थाना जगरगुंडा जिला सुकमा छत्तीसगढ़ एसीएम भोरमदेव एरिया कमेटी, रंजीता जिला कोण्डागांव छ.ग. एसीएम भोरमदेव एरिया कमेटी तथा लख्खे मरावी जिला सुकमा छ.ग. एसीएम भोरमदेव एरिया कमेटी पर 14-14 लाख रूपये इनाम घोषित था.
मुठभेड़ के दौरान घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले जिनकी सीआरपीएफ हाक फोर्स तथा जिला पुलिस बल द्वारा सधन तलाश की जा रही है. नक्सली आशा के विरूद्ध मध्यप्रदेश में 16 अपराध दर्ज है तथा रंजीता के आपराधिक रिकॉर्ड का पता लगाया जा रहा है. सरिता के विरुद्ध मध्यप्रदेश में 13 अपराध दर्ज है अन्य राज्यों से अपराधों की जानकारी ली जा रही है. लख्खे मरावी के विरुद्ध दर्ज अपराधों की जानकारी ली जा रही है.