बालाघाट, देशबन्धु. मुठभेड़ में मारी गयी चारों महिला नक्सलियों का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया गया. इस दौरान जिला अस्पताल पूरी तरह छावनी में तब्दील था. मीडिया कर्मियों को भी पोस्टमार्टम कक्ष से निर्धारित दूरी पर रोक दिया गया था.
मुठभेड़ में मारी गई चारों महिला नक्सलियों पर 62 लाख रूपये का इनाम घोषित था. पोस्टमार्टम के बाद महिला नक्सलियों के शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
नक्सल सेल के एसआई अखिलेश मिश्रा ने बताया कि चारों महिला नक्सलियों का पोस्टमार्टम उनके परिजनों की उपस्थिति में करवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद देर शाम तक चारों महिला नक्सलियों के शवों को परिजनों के सुर्पुद कर दिया गया था. परिजन शवों को लेकर अस्पताल से रवाना हो गये है गौरतलब है कि गढ़ी थानान्तर्गत सुपखार रेंज के रौंदा जंगल क्षेत्र में कान्हा-भोरदेव डिवीजन में गुरुवार की दोपहर को नक्सलियों तथा हॉक फोर्स तथा पुलिस बल की टीम में मुठभेड़ हुई थी.
इस मुठभेड में चार महिला नक्सलियों को मार गिराया गया था. जिनकी शिनाख्त आशा निवासी दक्षिण बस्तर जिला सुकमा एरिया कमेटी की कमाण्डर भोरमदेव एरिया कमेटी ,शीला उर्फ पदम उर्फ सरिता निवासी पेन्टा थाना जगरगुंडा जिला सुकमा छत्तीसगढ़ एसीएम भोरमदेव एरिया कमेटी, रंजीता जिला कोण्डागांव छ.ग. एसीएम भोरमदेव एरिया कमेटी तथा लख्खे मरावी जिला सुकमा छ.ग. एसीएम भोरमदेव एरिया कमेटी के रूप हुई थी. चारों मृतक महिला नक्सलियों पर 62 लाख रूपये का इनाम घोषित था.