बालाघाट. रामपायली थानान्तर्गत ग्राम पंचायत पुनी के समीप शुक्रवार तड़के पेड़ से टकराने के कारण आल्टो कार में आग भडक गयी. इस घटना में आग से जलने के कारण कार सवार एक युवक की मौत हो गयी तथा चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर शव को पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
एसडीओपी वारासिवनी अभिषेक चौधरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कंटगी में आयोजित विवाह समारोह में शिरकत करने पांच युवक अल्टो कार क्रमांक सीजी 04 एचपी 8408 से आये थे. विवाह समारोह में शिरकत करने के बाद भी कार से वापस भिलाई छत्तीसगढ़ लौट रहे थे.
रामपायली थानान्तर्गत ग्राम पंचायत पुनी के समीप तड़के तीन बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. जिसके कारण कार में सवार एक युवक की मौत हो गयी तथा चार युवक झुलस गये. संभवता ड्राइवर को झपकी आने के कारण घटना घटित हुई है. चारों युवको को उपचार के लिए जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती करवाया गया है.
मृत युवक की शिनाख्त खमरिया दुर्ग भिलाई निवासी राकेश श्रीवास उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है. घायलों के नाम सत्या,कृष्ण साहु,विक्रम खाडे तथा श्लोक जोशी है,जिनका उपचार जारी है. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है . बरघाट निवासी अपने दोस्त की षामिल होने सभी दोस्त कार से कटंगी आये थे और वापस लौटते समय उनका साथ हादसा घटित हो गयो. पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है.