बालाघाट. जिले के आदिवासी बाहुल्य बिरसा क्षेत्र में ग्रामीण भोलेभाले आदिवासियों को गुमराह कर करते हुये उनके खातों में जमा की गई सरकारी राशि कियोक्स संचालक द्वारा हड़प लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
मलाजखण्ड पुलिस ने मोहगांव के स्थित एसबीआई के कियोस्क बैंक के संचालक द्वारा 37 खाताधारकों के खातों से 28.87लाख रुपये का गबन करने के आरोप में गौरव मिश्रा निवासी वार्ड नं.4 मोहगांव के विरुद्ध धारा 409,420,467,468,471 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया है.
कियोस्क का अनुबंध करने वाले आशुतोष सिंह भदौरिया 36 वर्ष मकान नंबर 105 हरिगंगा नगर थाना मिसरोद जिला भोपाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की 1 मार्च 2017 से 1 फरवरी 2024 के मध्य खाताधारकों के साथ गबन एवं कूटरचना कर लगभग 28 लाख 87 हजार 13 रुपये की धोखाधड़ी की है.
थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपी को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है उन्होंने यह भी बताया की अभी और भी अन्य लोगों से उनके खाते में जमा हुई राशि के गबन किये जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है.
गौरतलब है कि मलाजखंड क्षेत्र के करीब 50 खाताधारकों ने गत दिवस कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कियोस्क संचालक द्वारा उनके खाते में शासन की योजनाओं से प्राप्त हुई राशि सहित अन्य जमा राशि धोखाधडी हडपने की शिकायत ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को सौंपी थी.