क्वेटा. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक सैन्य काफिले में हुए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के विस्फोट में 10 सैनिकों की मौत हो गई. बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसके फ्रीडम फाइटर्स ने पाकिस्तानी सेना के काफिले को रिमोट कंट्रोल्ड IED से निशाना बनाया. संगठन ने इसे आजादी की लड़ाई का हिस्सा बताया है.
एजेंसी के अनुसार, हमला क्वेटा से करीब 30 किलोमीटर दूर मार्गट चौकी के पास किया गया. BLA ने कहा कि दुश्मन के खिलाफ हमारा ऑपरेशन तेजी से जारी रहेगा. पिछले महीने भी BLA ने क्वेटा में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया था. उस समय ट्रेन में करीब 450 यात्री सवार थे. संगठन ने जेल में बंद बलूच कार्यकर्ताओं, राजनीतिक कैदियों और लापता लोगों की बिना शर्त रिहाई की मांग की थी.
इस घटना के बाद पाकिस्तानी सेना और बलूच लड़ाकों के बीच 48 घंटे तक भीषण लड़ाई चली थी. सेना ने दावा किया था कि इस कार्रवाई में 33 बलूच लड़ाके मारे गए और सभी बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया गया. वहीं, बलूच लड़ाकों ने 100 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा किया था.