ADVERTISEMENT
गांधीग्राम,देशबन्धु. नवरात्र के धार्मिक नवदिवस की पावन बेला पर मातारानी की भक्ति पूजा अर्चना के साथ होती है।इस कड़ी में मातारानी के साँचे दरबार में बंजारी माता मन्दिर में मातारानी को सुंदर आभूषणों से सुसज्जित किया गया है।भक्तो की आस्था व विश्वास का केंद्र माँ बंजारी माँ नवदुर्गा के नवविविध स्वरूपों में से एक है।क्षेत्र में शक्तिपीठ के रूप में स्थापित उक्त मन्दिर में नवरात्रि के अवसर पर माँ के दर्शनार्थ व पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है।
महाआरती में उमड़ा जनसैलाब-मन्दिर पुजारी हरिप्रसाद ने बताया कि नवरात्रि में नवदिवस माँ बंजारी की महाआरती की जा रही है। मां बंजारी पुजारी हरि प्रसाद एवम पंडित भूरा पाण्डेय द्वारा गायन साथ ही 108 दीपक ज्योति वाली आरती,मृदंग,घन्टे, शंखों की ध्वनियों के साथ की जा रही है।महाआरती में जय माँ बंजारी सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह गौर,बसन्त तिवारी,सोनू कुररिया, प्रकाश मिश्रा, भूपेन्द्र चौरसिया,योगेन्द्र मिश्रा,शिवदत्त मिश्रा,मुकेश कुमार, पंडित नारायन तिवारी, नरेंद्र चौबे , पौराणिक सुधीश त्रिपाठी,भानू प्रताप सिंह,आशीष त्रिपाठी,गगन असाटी,बलराम असाटी, लक्ष्मी असाटी, राजू सोनी,पप्पू चौरसिया,अर्पित चौरसिया,आलोक पाठक,विक्की चौरसिया,सुधीश त्रिपाठी,सजल पांडे ,नरसिंह ठाकुर सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। महाआरती का प्रसाद,भोग शिवदत्त मिश्रा द्वारा मातारानी को चढ़ाया गया।
पौ फटने के पहले ही नंगे पग पहुंच रहे भक्त-माँ बंजारी का स्थान शक्तिपीठ के रूप में स्थापित है। सुबह प्रातःकाल के प्रथम पहर में ही मातारानी के भक्त महिला,पुरुष,अबाल,वृद्ध व कन्याएं नंगे पग जल ढारने व मातारानी की पूजा अर्चना के लिए लम्बी कतारो के साथ पहुंच रहे है।मन्दिर में दर्शनार्थियों की व्यवस्था मन्दिर समिति द्वारा की गयी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT