बरेला, देशबन्धु. शासकीय अस्पतालों में जहां एक और प्रशासन सभी सभी सुविधाएं उपलब्ध होने का दावा करता है तथा यह प्रचारित किया जाता है कि अस्पताल में लोगों को सभी सुविधा निशुल्क मुहैया कराई जा रही हैं किंतु नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरेला में विगत एक महीने से एक्स रे फिल्म ना होने के कारण यहां के गरीब मरीजों को एक्स-रे की सुविधा नहीं मिल पा रही है. इसके कारण गरीब लोगों को मजबूरी बस महंगे दाम पर निजी अस्पताल में एक्स-रे कराना पड़ रहा है.
विदित हो कि यहां पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा भगत कुछ साल पहले डिजिटल एक्स-रे की सुविधा भी प्रदान की गई थी यह सुविधा कुछ दिनों तक तो ठीक चली किंतु उसके बाद वह भी सरकारी हिलावली का हिस्सा बनकर रह गई . आस पास देहाती क्षेत्र होने के कारण यहां पर एक्स-रे कराने के लिए मरीज बड़ी दूर-दूर से यहां आते हैं, किंतु अस्पताल में एक्स रे ना होने के कारण उन्हें मायूस होगा लौटना पड़ रहा है. बताया जाता है कि कि अस्पताल में एक्स रे मशीन में लगने वाली फिल्म ही विगत एक महीने से उपलब्ध नहीं है.
यह फिल्म जिला से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध कराई जाती थी किंतु जिले से भेजी गई फिल्म यहां पर एक्स रे मशीन में नहीं लग रही है.जिसके कारण यहां के लोगों को डिजिटल एक्स रे कीसुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. यहां अस्पताल में जवाब देह अधिकारियों द्वारा इस संबंध में भीकोई कार्यवाही नहीं की जा रही है.
इसका खामियाजा गरीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है. बताया जाता है कि यहां पर पदस्थ बी एम ओभी हफ्ते में एकाद दिन ही आती है. उन्हें यहां पर होने वाली समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. यह अस्पताल वर्तमान में भगवान भरोसे ही चल रहा है जिसका परिणाम है कि यहां पर सुविधाएं न के बराबर है.
अस्पताल में एक्स रे फिल्म ना होने की जानकारी बीएमओ से लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी तक है किंतु इसके बावजूद भी यहां पर एक्स-रे के लिए फिल्म उपलब्ध कराने की कोई कवायतनहीं की जा रही है तथा गरीब आदमी को भटकने के लिए छोड़ दिया गया है. एक्स रे फिल्म उपलब्ध न होने की स्थिति में स्थानिय प्रशासन द्वारा रोगी कल्याण समिति से भी फिल्म क्रय की जा सकती है किंतु जवाब देह कर्ण धारों ने केवल इस संबंध में भी महीने बीत जाने के बाद भी कोई प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है.
अब देखना यह है कि इस अस्पताल में कितने दिन तक कितने महीना में उपलब्ध हो पाती है क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इस अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण नहीं किया जाता है इसके कारण यहां पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. इनका कहना है बीएमओ डॉक्टर रश्मि भटनागर जिले से आई हुई एक्स-रे फिल्म को वापस कर शीघ्र ही रोगी कल्याण समिति से क्रय करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.