बरेला,देशबन्धु. नगर परिषद बरेला में शुक्रवार 28 मार्च को आयोजित परिषद की साधारण बैठक में निकाय का आगामी वित्त वर्ष 2025 – 26 का अनुमानित आय/व्यय (बजट) प्रस्तुत हुआ। आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभिन्न मदों से राशि रुपए 3361.84 लाख का अनुमानित आय, राशि रुपए 3360.43 लाख का अनुमानित व्यय एवं राशि रुपए 1.41 लाख का बचत का बजट तैयार किया गया।
बजट में प्रावधानित आय और व्यय के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा परिषद को अवगत कराया गया। बजट में नगर विकास से संबंधित विभिन्न कार्य जैसे खेल मैदान/स्टेडियम निर्माण ,शॉपिंग कांप्लेक्स निर्माण, मंगल भवन, गीता भवन ,पुस्तकालय की स्थापना के साथ ही विभिन्न वार्डों के सड़क एवं नाली निर्माण एवं विद्युतीकरण का कार्य सम्मिलित किया गया है।
स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत उपयोगित जल प्रबंधन परियोजना में सम्मिलित कार्य भी बजट में प्रावधानित है। नागरिकों को मूलभूत सुविधा यथा पेयजल व्यवस्था,सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट को संग्रहण ,सड़क प्रकाश व्यवस्था एवं शौचालय /पेशाब घर के निर्माण के लिए भी बजट में पर्याप्त धन राशि का प्रावधान किया गया है।
परिषद द्वारा आगामी वित्त वर्ष 2025-26 में प्रावधानित आय /व्यय के संबंध में चर्चा विचार किया गया विचारोपरांत नगर परिषद् बरेला का वित्तीय वर्ष द्वारा 2025-26 का बजट विकासोन्मुखी, संतुलित एवं जनहितैषी होने से ध्वनि मत से अंगीकार किया गया।