शिशु वाटिका में संस्कार ही शिक्षा में पाटी पूजन कर लिया प्रवेश
बिरसिंहपुर पाली, देशबन्धु। नगर की प्रसिद्ध सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली में बंसत पंचमी के पावन पर्व पर विद्या दायिनी मां सरस्वती की पूजा आराधना कर विद्या का प्रसाद वितरण किया गया । सुबह से ही विद्यालय में बंसत पंचमी पर मां वीणा वादिनी की पूजा आराधना और पाटी पूजन की तैयारी जारी थी।
इस पर्व को विद्यालय में अत्यंत धूमधाम से मनाने विद्यालय के आचार्य, विद्यालय की प्रबंध कार्य समिति के अध्यक्ष और व्यवस्थापक कार्यक्रम को बेहतर बनाने की दिशा में अपने रणनीति में जुटे दिखे ।
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली में मां वीणा वादिनी की पूजा आराधना विद्यालय के छात्रों द्वारा की गयी, जिसमें सभी छात्रों ने अत्यंत उत्साह के साथ पूजन कर वीणा वादिनी मां से विद्या का वरदान मांगा । सभी छात्रों ने क्रमश मां की पूजन कर अपने गुरु जनों से भी आशीर्वाद प्राप्त किया।
सरस्वती विद्यालय में मां वीणा वादिनी पूजन के साथ ही तीन वर्ष से लेकर पांच साल के शिशुओं को पाटी पूजन करा कर विद्यालय में संचालित शिशु वाटिका में दाखिला दिया गया , नवोदित शिशुओं को मां सरस्वती की पूजा आराधना कराते हुए उन्हें दीक्षित करते हुए शिशुओं का उत्साहवर्धन किया गया । बसंत पंचमी में प्रवेशोत्सव पर्व हर्षोल्लास मनाया गया, जिसमें नव प्रवेशित शिशुओं की जिव्हा पर अंगूर की कलम से शहद व्दारा ओम बनाया गया । नवागत शिशुओं को शिशु वाटिका में ले जाकर संस्कार और खेल से परिचित कराया गया ।
सरस्वती विद्यालय पाली के समान ही प्रकाश नगर में भी सरस्वती पूजन का कार्यक्रम विधिवत सुचारू रूप से संपन्न हुआ ।