मझगवां, देशबन्धु। अगर आप सड़क मार्ग से धर्मनगरी चित्रकूट जाने की सोच रहे हैं तो सावधान! यह सड़क मार्ग पूरी तरह से असुरक्षित है। यह हम नहीं, बल्कि प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसों के साथ गड्ढ़ों में तब्दील सड़क खुब बयां कर रही है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि सड़क की हालत पूरी तरह से खस्ताहाल होने के बाद भी इस दिशा में जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि जिम्मेदारों को सतना से चित्रकूट आना जाना लगा ही रहता है।
खाईनुमा गड्ढ़े दे रहे आमंत्रण
प्रतिदिन सड़क पर होने वाले हादसों पर अगर गौर किया जाए जाए तो इस सड़क पर खाईनुमा गड्ढ़े ही हादसों की आमंत्रण दे रहे हैं। हाल ही में जो बरसात हो रही है। उसके चलते सड़क और ज्यादा टूट चुकी है। जिसके चलते वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गवां रहे हैं।
खून से लाल हुई सड़क
अगर एक माह के घटनाक्रमों पर नजर डाली जाए तो कोई ऐसा दिन नहीं बीता जिस दिन इस सड़क में हादसे न हुए है। होने वाले हादसों की चपेट में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन चालक आए हैं। जिनके खून से यह सड़क पूरी तरह से लाल हो चुकी है। इसके बाद भी इस समस्या की अनदेखी करना समझ से परे है।
अब और बढ़ेगा ट्राफिक
एक तो वैसे ही इस सड़क में सबसे ज्यादा ट्राफिक है। ऊपर से श्राद्ध पक्ष के बाद नवरात्रि का मेला शुरू होने वाला है। जिसके चलते इस मार्ग सेयूपी के लोग मैहर पहुंचेगे। फिर चित्रकूट में दीपावली का मेला शुरू होगा। इस पांच दिवसीय मेले में काफी दूर दराज से लोग चित्रकूट पहुंचेगे। ऐसे में इस मार्ग में वाहनों का दबाव और बढऩा लाजमी है।
यहां सबसे ज्यादा समस्या
सबसे ज्यादा समस्या मझगावं-चित्रकूट रोड के बीच है। बताया गया है कि यहां पवर जगह-जगह सड़क पर गड्ढे हो गये हैं। इन खतरनाक गड्ढों की वजह से सबसे ज्यादा जनहानि का खतरा बढ़ा हुआ है। ज्ञात हो कि
पूर्व मे भी कई लोगों ने इन गड्ढों के बारे में आवाज उठाई है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अभी तक मूक दर्शक बने बैठे हैं। कई मंत्रियो के साथ जिले के तमाम अधिकारी, जिनमें आईएएस भी शामिल हैं, कई बार चित्रकूट का दौरा कर चुके हैं, इसके बाद भी अंख बंद रखना समझ से परे है।
इनका कहना है।
मेला शुरू होने से पहले इन गड्ढों को भरवाया जाए। यह गड्ढे न केवल श्रद्धालुओं के लिए खतरनाक हैं, बल्कि यह जिले की छवि को भी खराब कर रहे हैं।रोहित पाडेय
झूरी नदी के नाम से पहचानी जाने वाली पुलिया जिसमें सड़क के नीचे की मिट्टी कट कर घंस रही है जो धीरे धीरे बड़े गड्ढे का आकर ले रहा है, भारी भरकम लोड ट्रकों का भार सहन करने में असमर्थ है। राजाराम यादव, जिलाउपाध्यक्ष आप
आम नागरिक की जान की सुरक्षा के लिए इन गड्ढों को भरना बहुत जरूरी है। आखिर कब तक इन गड्ढों को लेकर इंतजार किया जाएगा? क्या किसी बड़े हादसे के बाद ही इन गड्ढों को भरा जाएगा?नवनीत गुप्ता युवा नेता कांग्रेस मझगवां
चित्रकूट रोड पर गड्ढे श्रद्धालुओं के लिए खतरनाक हैं। मैं प्रशासन से अनुरोध करता हूं कि इन गड्ढों को जल्द से जल्द भरवाया जाए, ताकि श्रद्धालुओं की जान सुरक्षित रह सके।संजय सिंह कछवाह, जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 23