हैदराबाद. सट्टेबाजी से जुड़े अवैध बेटिंग ऐप और मनी लॉन्ड्रिंग केस में तेलुगु और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई चर्चित सितारे जांच एजेंसियों के रडार पर आ गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में 29 सेलेब्रिटीज के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. इन पर आरोप है कि इन्होंने इस अवैध ऐप का प्रचार-प्रसार किया, या उसके माध्यम से आर्थिक लेन-देन में भाग लिया.
नामी सितारे जांच के घेरे में
जिन प्रमुख हस्तियों के नाम सामने आए हैं, उनमें शामिल हैं:
विजय देवरकोंडा
राणा दग्गुबाती
प्रकाश राज
मंचू लक्ष्मी
निधि अग्रवाल
अनन्या नगल्ला
श्रीमुखी
ईडी की यह कार्रवाई हैदराबाद साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज एक FIR के आधार पर की जा रही है. इन हस्तियों से अब पूछताछ की जाएगी और उनके बैंक लेन-देन की भी जांच होगी.
मनी लॉन्ड्रिंग का संदेह
मामले में यह संदेह जताया गया है कि इस सट्टेबाजी ऐप के माध्यम से काले धन को सफेद करने (मनी लॉन्ड्रिंग) का प्रयास किया गया. शिकायतकर्ताओं के अनुसार, इस घोटाले में मोटा पैसा लगा हुआ है और कई प्रसिद्ध चेहरे इसमें सीधे या परोक्ष रूप से शामिल हो सकते हैं.
सफाई में सामने आए सितारे
प्रकाश राज ने माना कि उन्होंने 2015 में एक विज्ञापन किया था, लेकिन वे एक साल के भीतर डील से बाहर हो गए थे.
वहीं, ‘राणा नायडू’ फेम राणा दग्गुबाती की टीम ने बयान जारी कर कहा कि उनका एंडोर्समेंट पूरी तरह कानूनी था और उन्होंने किसी भी अवैध गतिविधि में भाग नहीं लिया.
आगे क्या?
प्रवर्तन निदेशालय अब इन सेलेब्रिटीज को समन जारी कर पूछताछ करेगी. जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि
क्या इन सितारों को जानबूझकर सट्टेबाजी ऐप्स के लिए प्रमोट किया गया?
क्या इन्हें भुगतान अवैध स्रोतों से किया गया?
और क्या इनसे जुड़े कंपनियों या एजेंसियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग हुई?
यह मामला साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक मनोरंजन जगत में हलचल मचा रहा है. अगर जांच में आरोप साबित होते हैं, तो इन सितारों के लिए कानूनी कार्रवाई का खतरा बढ़ सकता है.