भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने गायक रितेश पांडेय का नया होली गीत ‘देवरवा साला’ यूट्यूब पर धूम मचाने लगा है. इस गाने ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे बड़े नामों को भी पीछे छोड़ दिया है. गाने में भाभी और देवर के बीच की मस्ती और मजाक को अनोखे अंदाज़ में पेश किया गया है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है.
भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय का नया होली स्पेशल गाना ‘देवरवा साला’ यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस धमाकेदार गाने को रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जो दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स बटोर रहा है. इस गाने में रितेश पांडेय के जबरदस्त आवाज ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है. साथ ही इसके व्यूज का मीटर तेजी से टूटता नजर आ रहा है. गाने ने 6 घंटे में 6K से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं.
देवरवा साला गाने के गीतकार मांजी मीत और संगीतकार धर्मेंद्र चंचल हैं. इसके वीडियो का निर्देशन गोविंद प्रजापति और सम्पादन सुमंत प्रजापति ने किया है. वहीं, गाने के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. इस गाने को लेकर रितेश पांडेय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरे होली स्पेशल गाने को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है.” उन्होंने आगे कहा, ‘यह गाना पूरी तरह से होली के रंग और मस्ती से भरपूर है, जिसे सुनकर हर कोई झूम उठेगा.’