भोपाल. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल अंतर्गत भदभदा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार 27 सितम्बर की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. रेलवे कर्मचारी अवधेश साहू, जो ट्रैकमैन के पद पर तैनात थे, अपनी ड्यूटी निभाते समय ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
सूचना मिलते ही सूखी सेवनिया थाना पुलिस, आरपीएफ और रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हादसे की खबर मिलते ही सहकर्मी और यूनियन पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की. यूनियन पदाधिकारियों ने शोकाकुल परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.
यह घटना रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यस्थल पर सतर्कता की गंभीर चुनौतियों को भी उजागर करती है.