भोपाल. अरेरा कॉलोनी में सोम ग्रुप द्वारा संचालित अवैध शराब दुकान पर भोपाल एडीएम पी सी शाक्य के नेतृत्व में टीम जांच करने पहुची
हॉपिटल के बगल में मंदिर से 42 मीटर दूर रहवासी भूखंड पर नियमों को ताक पर रख आबकारी विभाग के अधिकारियों ने लेन देन कर अवैध शराब की दुकान खुलने दी जिसका रहवासी भारी विरोध कर रहे हैं
इस मामले में मानव अधिकार आयोग ने 3 अक्टूबर को भोपाल कलेक्टर और जिला आबकारी आयुक्त को दिल्ली तलब किया है. शराब ठेकेदार और जिम्मेदार आबकारी अधिकारियों पर गाज गिरना तय।