भोपाल. राजधानी भोपाल में आईजी इंटेलिजेंस डॉ. आशीष (IPS) के साथ हुई मोबाइल लूटकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. घटना के करीब 45 घंटे बाद पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनका एक साथी अब भी फरार है.
जानकारी के मुताबिक, लुटेरों ने मोबाइल को छुपाने के लिए 4 फीट गहरा गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया था. मोबाइल की आखिरी लोकेशन चूनाभट्टी थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर की मिली थी. इसके बाद पुलिस ने इलाके में लगातार दबिश दी और आखिरकार दोनों नाबालिगों को पकड़ा गया.
ऐसे दिया था घटना को अंजाम
घटना मंगलवार रात की है जब आईजी इंटेलिजेंस डॉ. आशीष अपनी पत्नी के साथ वीवीआईपी इलाके में टहल रहे थे. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पीछे से आकर उनका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी से मोबाइल लूटने की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.
क्राइम ब्रांच और पुलिस की करीब आधा दर्जन टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी रहीं और शुक्रवार को सफलता हासिल की. फिलहाल पुलिस फरार तीसरे आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.