भोपाल. सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के आवाह्न पर भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती 2 जून को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी “मातृ-पितृ भक्ति दिवस” के रूप में मनाया जाएगा.
इस अवसर पर राजधानी के सुभाष नगर खेल मैदान में “वृद्धजनों का सम्मान कार्यक्रम” एवं “सामुहिक विवाह सम्मेलन” का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेशाध्यक्ष श्री वीडी शर्मा शिरकत करेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेशाध्यक्ष श्री वीडी शर्मा होंगे शामिल
माता-पिता के साथ बुजुर्गों का भी हो सम्मान
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि पूज्य पिता जी स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग का स्वप्न था कि हर माता-पिता का सम्मान हो. उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन जनसेवा में समर्पित किया. उनके सेवाभाव का अनुसरण करते हुए उनकी पुण्यस्मृति में “मातृ-पितृ भक्ति दिवस” मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी अपने माता-पिता के साथ-साथ बुजुर्गों का सम्मान करना सीखे इसी उद्देश्य को लेकर पिताजी की जयंती पर सभी बुजुर्गों का सम्मान किया जा रहा है.
नरेला विधानसभा में होंगे अनेक सेवा कार्य
स्व. श्री कैलाश नारायण सारंग की जयंती के अवसर पर नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों में भीषण गर्मी से राहत के लिये प्रमुख चौराहों पर राहगीरों में शरबत का वितरण के साथ ही अनेक सेवा कार्य किये जाएंगे.
स्व. श्री कैलाश सारंग ने प्रारंभ किये जनसेवा के अनेक प्रकल्प
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि पूज्य पिताजी स्व. श्री कैलाश सारंग ने बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए पैतृक गाँव बरेली में वृद्धाश्रम की स्थापना की थी. इस वृद्धाश्रम में ऐसे बुजुर्गों को रखा जाता है जो बेसहारा हों और वे ससम्मान अपने अंतिम पड़ाव को जी सकें.
इसके साथ ही उन्होंने नर्मदा तट स्थित ग्राम घाटपिपरिया तहसील बरेली, जिला रायसेन में नर्मदा परिक्रमावासियों के लिये आश्रम भी स्थापना की. आश्रम में परिक्रमावासियों के ठहरने, सूखे राशन व भोजन पकाने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा प्रारंभ किये गये सभी सेवा प्रकल्प आज भी अनवरत संचालित हैं.