भोपाल. भोपाल में आज एक ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला, जब हजारों की संख्या में महिलाएं सिंदूरी रंग की साड़ियां पहनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने और उनका स्वागत करने के लिए एकत्रित हुईं. मौका था लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन का, जहां पीएम मोदी ने महिला उत्थान और नागरिक बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
सिंदूरी साड़ियों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भावनात्मक आभार
महिलाओं ने पीएम मोदी के समक्ष अपनी भावनाएं खुलकर व्यक्त कीं. उनका कहना था कि वे पीएम मोदी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए धन्यवाद देने आई हैं. एक महिला ने कहा,
“यह ऑपरेशन हमारी सुरक्षा का प्रतीक है. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिला और आतंकियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया गया.”
भोपाल की ज्योति ने कहा,
“पीएम मोदी की योजनाओं से हमें स्वरोजगार मिला है. वे पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने वास्तव में महिलाओं के लिए काम किया है.”
एक अन्य महिला शोभा ने बताया,
“हम बहुत खुश हैं कि मोदी जी भोपाल आ रहे हैं. आज हम उन्हें सुनने और समर्थन जताने के लिए यहां आए हैं.”
पीएम मोदी का संबोधन और घोषणाएं
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11:15 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचे और देवी अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को याद करते हुए उनके सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट और ₹300 का विशेष सिक्का जारी किया. साथ ही उन्होंने महिला कलाकारों को सम्मानित करते हुए राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार भी प्रदान किया.