भोपाल. बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होने वाले मेधावी विद्यार्थियों के लिए मध्य प्रदेश सरकार की ओर से एक और सौगात आई है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की 12वीं कक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को आदेश जारी किए गए हैं.
क्या कहा गया है आदेश में?
संचालक लोक शिक्षण, डी.एस. कुशवाह ने पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि:
पात्र विद्यार्थियों के बचत बैंक खाते, IFSC कोड और शाखा का नाम अनिवार्य रूप से एक सप्ताह के भीतर शिक्षा पोर्टल पर दर्ज किया जाए.
यह राशि DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधे विद्यार्थियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी. राशि का वितरण एक समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में किया जाएगा.
संचालक ने स्पष्ट किया कि “पिछले वर्षों में यह देखा गया कि कई खातों में त्रुटियां थीं या खाता अभिभावक के नाम से था, जिससे DBT राशि ट्रांसफर नहीं हो सकी. इसलिए इस बार पूरी सावधानी से जानकारी अपलोड की जाए.”
इस बार जिलों से कहा गया है कि केवल छात्र के नाम से संचालित बैंक खाता ही दर्ज किया जाए और इसकी सत्यता सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी को नामित किया जाए.
मुख्य बिंदु:
12वीं में 75% या अधिक अंक लाने पर ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि
राशि DBT के माध्यम से सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर
छात्रों के स्वयं के नाम से बैंक खाता होना अनिवार्य
जानकारी शिक्षा पोर्टल पर एक सप्ताह में अपलोड करनी होगी
वितरण मुख्यमंत्री की उपस्थिति में समारोहपूर्वक किया जाएगा