सिलवानी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नगर में 7 अक्टूबर मंगलवार को विशाल पथ संचलन का आयोजन किया जा रहा है. इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए संघ के स्वयंसेवक घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं तथा गणवेश वितरण का कार्य भी किया जा रहा है.
इसी क्रम में शनिवार को सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री रामपाल सिंह को संघ के स्वयंसेवकों ने गणवेश भेंट की. इस अवसर पर श्री सिंह ने संघ के अनुशासन संगठन शक्ति एवं राष्ट्र सेवा के भाव की सराहना करते हुए कहा कि संघ के स्वयंसेवक समाज में सद्भाव और राष्ट्रनिर्माण का कार्य कर रहे हैं.
इस अवसर पर संघ के अनेक स्वयंसेवक एवं पदाधिकारी तथा जिला उपाध्यक्ष दीपक रघुवंशी मंडल अध्यक्ष श्याम साहू नगर परिषद प्रतिनिधि विभोर जैन आलोक रघुवंशी पार्षद प्रदीप कुशवाहा प्रभात सैनी अरविंद पाठक अखिलेश शर्मा सहित उपस्थित रहे. आगामी पथ संचलन में नगर सहित आसपास के ग्रामों से भी स्वयंसेवकों के बड़ी संख्या में शामिल होने की संभावना है. नगर में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है.