भोपाल. होली के त्योहार पर भोपाल में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जब एक युवक को रंग डालने के बाद पिकअप चालक ने उसे कुचल दिया. जब युवक friends के साथ होली का जश्न मना रहा था. सूत्रों के अनुसार, जब युवक ने पिकअप पर रंग डालने की कोशिश की, तो चालक ने गाड़ी की गति तेज कर दी और उसे कुचल दिया. इसके बाद चालक युवक को 200 मीटर तक घसीटता रहा. यह मंजर देखकर आसपास के लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना भोपाल शहर के अशोका गार्डन क्षेत्र की सुभाष कालोनी में शुक्रवार को अंजाम दी गई. पिकअप चालक फरार हो गया. मृतक 27 वर्षीय शैलेंद्र सिंह इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में काम करता था.
होली पर शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे शैलेंद्र दोस्तों के साथ सड़क पर होली खेल रहा था. वे लोग आने-जाने वालों पर भी रंग बरसा रहे थे. इसी बीच एक पिकअप चालक गली में आया तो उस पर भी रंग फेंका, चालक ने पहले गाड़ी को रिवर्स कर बचने का प्रयास किया.
इस पर शैलेंद्र और उसके दोस्तों ने उसको दौड़ाना शुरू कर दिया. उसके बाद पिकअप चालक ने तेजी से गाड़ी आगे की तरफ बढ़ाई, इसी दौरान शैलेंद्र आगे दाहिनी ओर के पहिए में फंस गया.
पिकअप चालक ने उसे गली के कोने तक घसीटा, वह किसी तरह पहिए की गिरफ्त से निकला तो दोस्तों ने उसे अरेरा कालोनी स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया. सिर में गहरी चोट लगने के कारण शुक्रवार को ही शाम करीब सात बजे उसकी मौत हो गई. अशोका गार्डन थाने के एएसआइ जयवीर सिंह ने बताया कि पिकअप चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज किया गया है.