भोपाल. महाकाल की शाही सवारी के अवसर पर स्कूलों में अवकाश को लेकर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लिए गए फैसले पर राज्य के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह हर मध्यप्रदेशवासी का सौभाग्य है कि महाकाल बाबा उज्जैन में विराजमान हैं, और सावन माह में उनकी भव्य शोभा यात्रा निकलती है.
“सरकार ने निर्णय लिया है कि रविवार को स्कूल लगेंगे और सोमवार को छुट्टी रहेगी, जिससे युवा साथी इस दिव्य शोभायात्रा में सम्मिलित हो सकें. यह निर्णय हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को सहेजने की दिशा में उठाया गया कदम है.”
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया:
मंत्री सारंग ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा इस निर्णय की आलोचना पर कहा:
“आरिफ मसूद जैसे लोगों के बारे में टिप्पणी करना भी समय की बर्बादी है. यह देश सनातन परंपराओं को मजबूत करने वाला देश है, और मध्यप्रदेश में हर उस परंपरा को मजबूती मिलेगी जो सनातन संस्कृति से जुड़ी है.”
अशोक नगर में कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान विवादित बयान पर भी साधा निशाना:
अशोक नगर में कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर द्वारा दिए गए विवादित बयान—जिसमें उन्होंने पार्टी के ही वरिष्ठ नेताओं को ‘हिजड़ा’ कहकर संबोधित किया—पर मंत्री सारंग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा:
“कांग्रेस उस शब्दावली का प्रयोग कर रही है जिसका लोकतंत्र और राजनीति में कोई स्थान नहीं है. कांग्रेस के विधायक दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी की मौजूदगी में इस तरह का बयान दिया गया, लेकिन कमलनाथ, अजय सिंह, अरुण यादव, उमंग सिंगार जैसे वरिष्ठ नेता वहां मौजूद नहीं थे, इसलिए उन्हें अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया गया.”
उन्होंने आगे कहा:
“यह शब्द गुटबाजी के कारण कहलवाया गया है. दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी को रोकना चाहिए था कि कोई नेता अपने ही साथियों को इस तरह की भाषा में क्यों संबोधित कर रहा है.”
संघ पर कांग्रेस की आलोचना पर भी जवाब:
“कांग्रेस नेताओं की कोई औकात नहीं है कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में कुछ कह सकें. जो खुद अराजकता फैला रहे हैं, उन्हें देश की सबसे अनुशासित संस्था पर टिप्पणी करने का नैतिक अधिकार नहीं है.”