भोपाल. राजधानी में एडवोकेट की भतीजी ने अपने प्रेमी से शादी करने और उसे करोड़पति बनाने की चाह में ताऊ के घर लाखों-करोड़ों की चोरी की योजना बनाई. पुलिस ने युवती और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर उनके पास से सवा किलो सोने के जेवरात बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है. वारदात में शामिल एक आरोपी पहले से ही जेल में है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
दो करोड़ की चोरी का खुलासा – डीसीपी जोन-3 अभिनव चौकसे ने बताया कि 28-29 सितंबर की रात हलालपुरा के ओम नगर में एडवोकेट आनन्द पारासर के खाली मकान का ताला तोड़कर चोरी की गई. पड़ोसी कमल शोभानी की शिकायत पर पुलिस ने नकबजनी का केस दर्ज किया. आनन्द पारासर ने बताया था कि उनकी बेटी की शादी के लिए रखे गए सोने के जेवरात, चांदी के सिक्के और 6 लाख रुपये नकद समेत कुल दो करोड़ रुपये की चोरी हुई. पुलिस को शुरू से शक था कि इस वारदात में किसी करीबी का हाथ है.
सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम जानकारी – कोहेफिजा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध दिखाई दिया. जांच में छोला निवासी देवू उर्फ देवाशीष को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने अंकित तिवारी और उसकी प्रेमिका डॉली पारासर के कहने पर अज्जू उर्फ अजय शाक्य और रवि विश्वकर्मा के साथ मिलकर चोरी की वारदात करने का खुलासा किया.
जेवरात और सामान की बरामदगी – देवू के बयान के आधार पर पुलिस ने डॉली पारासर और रवि विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया. डॉली से 20 लाख के जेवरात और दो मोबाइल बरामद किए गए, जबकि रवि से 1.30 करोड़ के सोने के जेवर मिले. आरोपी देवू जेल में है, अंकित तिवारी फरार है और अन्य की तलाश जारी है.
इंदौर: देश का पहला भिक्षुक मुक्त शहर, अब प्रशासन ने तेज किया अभियान
प्रेमी से शादी के लिए बनाई योजना – डॉली और अंकित लंबे समय से प्रेम संबंध में थे और जल्द शादी करना चाहते थे. शादी से पहले अंकित को करोड़पति बनाने के लिए डॉली ने चोरी का प्लान तैयार किया. उसने अंकित को बताया था कि ताऊ की बेटी की ग्वालियर में सगाई होने वाली है, ऐसे में घर खाली रहेगा और वारदात अंजाम दी जा सकती है.