गंजबासौदा, देशबन्धु. शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर नटेरन तहसील के जोगी किर्रोदा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां खेत में लगे हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोर मोहित कुशवाह की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने विदिशा-अशोकनगर हाईवे पर करीब 2 घंटे तक चक्काजाम कर दिया. बाद में प्रशासन के हस्तक्षेप और कार्रवाई के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ.
बाक्स-मवेशी चराते समय हुआ हादसा
घटना के समय मोहित अपने दो साथियों, कृष्णकांत बैरागी और नंदू परिहार, के साथ मवेशी चरा रहे थे. गाँव से लगभग 1 किलोमीटर दूर विदिशा-अशोकनगर हाईवे के पास एक खेत मालिक ने अपनी फसल की सुरक्षा के लिए खेत के चारों ओर हाई वोल्टेज करंट लगा रखा था. मवेशी चराते हुए मोहित और उसके दोनों साथी इस करंट की चपेट में आ गए. मोहित को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अन्य दोनों बच्चों को भी मामूली झटका लगा, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
कम्प्यूटर कोर्स की पढ़ाई कर बस का इंतजार कर रही बीए की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना
बाक्स-आक्रोशित ग्रामीणों ने की प्रदर्शनकारियों से की मांग
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम संतोष बिटोलिया, प्रभारी एसडीओपी सुश्री रोशनी ठाकुर, और देहात थाना प्रभारी मनोज दुबे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे. ग्रामीणों ने पुलिस और विद्युत मंडल की कथित लापरवाही से आक्रोशित होकर हाईवे जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों अधिकारियों के सामने ने अपनी माँगें रखते हुए कहा कि अंबानगर चौकी के अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए. विद्युत अधिकारियों की लापरवाही पर भी कार्रवाई हो. खेत मालिक पर जानबूझकर करंट फैलाने के आरोप में हत्या का मामला दर्ज किया जाए. अधिकारियों द्वारा दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया.
इनका कहना है…
मोहित कुशवाह की मौत के मामले में अंबानगर चौकी प्रभारी पर लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि मौत की जानकारी चौकी प्रभारी को दी गई थी, लेकिन जाँच में उनकी लापरवाही सामने आई, जिसके बाद उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने यह भी आश्वासन दिया है कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रोहित काशवानी
पुलिस अधीक्षक विदिशा