भोपाल. भोपाल के शाहपुरा इलाके में महिला डॉक्टर डॉ. रिचा पांडे की संदिग्ध मौत का मामला अब हत्या में तब्दील हो गया है. चार महीने पहले शादी के बंधन में बंधी रिचा की मौत पहले आत्महत्या मानी जा रही थी, लेकिन जांच में सामने आया है कि पति अभिजीत पांडे ने उन्हें जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या की थी. अब कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ हत्या, दहेज हत्या और उत्पीड़न के गंभीर आरोप तय किए गए हैं.
* अब हत्या का केस दर्ज, कोर्ट ने दिए ट्रायल के आदेश
अपर सत्र न्यायाधीश नीलू संजीव श्रंगीऋषि की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि आरोपी अभिजीत पर अब हत्या (IPC 302), आत्महत्या के लिए उकसाना (IPC 306), दहेज हत्या (IPC 304B), और दहेज उत्पीड़न (IPC 498A) की धाराओं में केस चलाया जाएगा. अब इन धाराओं के तहत ट्रायल शुरू होगा.
* एनेस्थीसिया ओवरडोज से हुई थी मौत
21 मार्च 2025 को डॉ. रिचा का शव उनके बेडरूम में संदिग्ध हालात में मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उनकी मौत एनेस्थीसिया की ओवरडोज से हुई थी, जिससे शक की सुई पति की ओर घूम गई.
* भाई को भेजा था सुसाइड नोट, खोले थे राज
रिचा ने अपनी मौत से पहले अपने भाई को एक नोट भेजा था, जिसमें पति के विवाहेत्तर संबंधों और मानसिक प्रताड़ना का जिक्र था. परिवार वालों ने यह भी आरोप लगाया कि अभिजीत ने शादी के बाद से लगातार रिचा पर दहेज के लिए दबाव बनाया और उसे मानसिक रूप से परेशान करता रहा.
* फर्जी डेंटिस्ट निकला अभिजीत
अभिजीत खुद को डेंटिस्ट बताता था और भोपाल के एमपी नगर में क्लीनिक चला रहा था. लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि
उसके पास मान्यता प्राप्त कोई डिग्री नहीं थी,
उसका क्लीनिक भी बिना अनुमति के चल रहा था.
इसके बाद स्वजन ने क्लीनिक की वैधता और शिक्षा प्रमाणपत्रों को लेकर पुलिस से जांच की मांग की थी.
* रिचा थीं मेडिकल प्रोफेशनल
मूल रूप से सतना की रहने वाली डॉ. रिचा ने जबलपुर से MBBS किया था और भोपाल के RKDF मेडिकल कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थीं. उनकी शादी दिसंबर 2024 में हुई थी और यह दांपत्य जीवन महज चार महीने ही चला.